एक्सप्लोरर
Mangal Gochar 2023: मीन राशि वालों को विदेश की सैर करा सकता है मंगल का गोचर, जानें संपूर्ण राशिफल
Mangal Gochar 2023: मंगल 10 मई से 1 जुलाई 2023 तक कर्क राशि में रहेंगे. 30 मई 2023 को कर्क राशि में मंगल को शुक्र का संग मिलेगा, जानते हैं मीन राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
मीन राशिफल मंगल गोचर 2023
1/5

मीन राशि - ( Pisces Horoscope in Hindi)-मंगल 9वें व दूसरेहाउस के लार्ड होकर 5वें में विराजित है. नीच के मंगल की 7वें दृष्टि 11वें भाव पर रहेगी, इस समय वृद्धि और लाभ के पर्याप्त अवसर मिलेंगे. सकारात्मकता की भावना भी प्रबल होगी. मंगल और शुक्र का साथ 5वें हाउस पर हैं, ऐसे में नये रिश्तों, नए विचार और नए साथी आपको आपके प्रयासों में सफलता की ओर ले जा सकते हैं.
2/5

मंगल 11वें भाव में 7वें दृष्टि से शक्ति देगा, इस दौरान आप कुछ मजबूत कार्य योजनाएं बनाने में सक्षम होंगे, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा साथ ही आपका करियर और जीवन स्तर ऊपर उठेगा. हालांकि अभी आपको जल्दबाजी से बचने की जरूरत है, क्योंकि यहां मंगल नीच का है, इस कारण गलती हो सकती है और इसके लिए आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है.
Published at : 09 May 2023 09:56 PM (IST)
और देखें

























