एक्सप्लोरर
वृषभ राशि 2026 लव भविष्य राशिफल! रिश्तों में भरोसा, नए साल प्यार में स्थिरता से भरा!
Taurus 2026 Love Horoscope: 2026 वृषभ राशि के लिए प्रेम जीवन में नई दिशा और भावनात्मक गहराई लेकर आएगा. साल की शुरुआत में शुक्र ग्रह की स्थिति रिश्तों में पुरानी जैसी कोमलता वापस लेकर आएगा.
वृषभ राशि प्रेम राशिफल 2026
1/6

2026 में वृषभ राशि के लोगों की प्रेम जीवन की बागडोर सबसे अधिक शुक्र ग्रह के पास रहेगी. साल की शुरुआत में शुक्र का अनुकूल होना दिल में पुरानी कोमल भावनाओं को फिर से जगाएगा. लंबे समय से जिस भी रिश्ते में दूरी बनी थी वो अब पिघलना शुरू हो जाएगी.
2/6

वृषभ राशि वालों के लिए मार्च–अप्रैल के महीने में बृहस्पति का प्रभाव होगा, जिससे रिश्तों में विस्तार और भरोसा भी बढ़ेगा. जो लोग अपने पार्टनर के साथ भविष्य को लेकर गंभीर हैं, उन्हें इस दौरान एक स्थिर दिशा मिलेगी. कई वृषभ जातक के लोग इसी समय अपने रिश्ते को अगले चरण में ले जाने का निर्णय कर सकते हैं.
3/6

साल के मध्य में मंगल की चाल भावनाओं को थोड़ा बड़ा सकती है. छोटी-छोटी बातों से गलतफहमी हो सकती है, इसलिए बातचीत कर इसे दूर करें. इस अवधि में रिश्ते को संभालने के लिए धैर्य से काम लेना होगा, जिससे रिश्ता में नर्मी बनी रहेगी.
4/6

अगस्त–सितंबर में प्रेम जीवन में एक नई चमक आएगी. अविवाहित वृषभ राशि वालों के जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति के आने की संभावना है, जो उनकी सोच-समझ और स्वभाव से मेल खाता हो. जिसके बाद दिल की बात कहने के लिए सही समय का इंतजार करें.
5/6

साल के अंतिम महीनों में शनि का प्रभाव रिश्तों को स्थिरता देगा. शादीशुदा जोड़ों के जीवन में भी कुछ नई जिम्मेदारियों आ सकती हैं. परिवार से जुड़ी कुछ सकारात्मक घटनाएं भी आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगी.
6/6

साल के आखिर में 2026 वृषभ राशि के लिए प्यार में संतुलन और समझ का साल साबित होगा. ग्रहों की सकारात्मक दिशा रिश्तों को मजबूती, विश्वास और भावनात्मक बनाएगी. इसलिए बातचीत और एक-दूसरे के प्रति विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें, प्यार अपना रास्ता खुद बना लेगा.
Published at : 29 Nov 2025 12:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























