एक्सप्लोरर
Kansa Vadh: कंस को मारा तब कितने साल के थे भगवान श्रीकृष्ण
Janmashtami 2024: कंध श्रीकृष्ण के पैदा होते ही उन्हें मारना चाहता था और इसके लिए उसने कई जतन किए लेकिन नाकाम रहा. जानें कंस वध (Kansa vadh) के समय श्रीकृष्ण की उम्र क्या थी.
कंस वध
1/6

दुष्ट कंस भगवान श्रीकृष्ण के मामा थे. कंस ने अपनी बहन देवकी के नवजात संतानों की हत्या करा दी थी लेकिन आठवीं संतान कृष्ण का बाल भी बांका न कर सके. वह जानता था कि श्रीकृष्ण ही उनके जीवन का अंत करेंगे, इसलिए वह कान्हा को मारने के लिए जतन करता रहा लेकिन नाकाम रहा.
2/6

दुष्ट कंस भगवान श्रीकृष्ण के मामा थे. कंस ने अपनी बहन देवकी के नवजात संतानों की हत्या करा दी थी लेकिन आठवीं संतान कृष्ण का बाल भी बांका न कर सके. वह जानता था कि श्रीकृष्ण ही उनके जीवन का अंत करेंगे, इसलिए वह कान्हा को मारने के लिए जतन करता रहा लेकिन नाकाम रहा.
Published at : 26 Aug 2024 11:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























