एक्सप्लोरर
Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर क्यों बांधा जाता है शिवलिंग पर फुलेरा?
Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025 को है. हरतालिका तीज पर फुलेरा का विशेष महत्व है. आखिर क्यों लगाया जाता है हरतालिका तीज पर फुलेरा, इसका महत्व जान लें.
हरतालिका तीज 2025
1/6

हरतालिका तीज के दिन मिट्टी के शिवलिंग और माता पार्वती बनाकर उनकी पूजा की जाती है, मंडप सजाया जाता है. साथ ही फुलेरा बांधा जाता है. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.
2/6

फुलेरा में फूलों की 5 लड़ियां बांधी जाती है. फिर इसे शिव और माता पार्वती की मूर्ति के ऊपर टांगा जाता है. ये 5 फूलों की मालाएं भगवान भोलेनाथ की पांच पुत्रियों जया, विषहरा, शामिलबारी, देव और दोतली का प्रतीक है.
3/6

फुलेरा, प्रकृति की प्रचुरता और देवी पार्वती के प्रति समर्पण का प्रतीक है. मान्यता है कि जो स्त्रियां अगर किसी कारणवश हरतालिका तीज पर पूजन और व्रत नहीं कर पा रहे हैं और अगर इस दिन फुलेरा के दर्शन कर ले तो उसे शिव-पार्वती का पूर्ण रूप से आशीर्वाद मिलता है.
4/6

हरतालिका तीज पर फुलेरा के दर्शन करना काशी और सोमनाथ में शिव जी के दर्शन करने के समान फल देता है.
5/6

हरतालिका तीज पर फुलेरा बनाने के लिए, विभिन्न प्रकार के फूलों, अशोक और आम की पत्तियों का उपयोग किया जाता है. मान्यता है फुलेरा के दर्शन से वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि आती है.
6/6

हरतालिका तीज के बाद फुलेरा को कहीं फेंके नहीं इससे दोष लगता है. पूजा के बाद इसके फूल और पत्तियां नदी में प्रवाहित कर दें. a
Published at : 18 Aug 2025 03:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























