बिहार : जेडीयू को झटका, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा शनिवार को जनता दल (युनाइटेड) का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा शनिवार को जनता दल (युनाइटेड) का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.
इससे पहले उन्होंने कहा था कि पिछला चुनाव मैंने बीजेपी के खिलाफ लड़कर जीता था, अब मैं अपने मतदाताओं को क्या जवाब दूंगा? मुझे नीतीश जी से कोई शिकायत नहीं है, मगर मैं बीजेपी के साथ रहकर काम नहीं कर सकता.'' बता दें कि कल पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की रैली होनी है. ऐसे में कांग्रेस के लिए ऋषि मिश्रा का पार्टी में शामिल होना बड़ी उपलब्धी है.
बिहार : आरएलएसपी के 'आक्रोश मार्च' पर पुलिस का लाठीचार्ज, उपेन्द्र कुशवाहा घायल