पाकिस्तान से रिहा होने के बाद घर पहुंचे BSF जवान पूर्णम साव ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Purnam Kumar Shaw Returned Home: पाकिस्तान से रिहा होने के बाद BSF जवान पूर्णम कुमार साव अपने घर पहुंचे. उनका जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए जल्द ही ड्यूटी पर लौटने की बात कही.

BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से रिहा होने के एक हफ्ते बाद शुक्रवार (23 मई, 2025) को बीएसएफ जवान पूर्णम साव पश्चिम बंगाल के हुगली स्थित अपने घर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. लोगों ने उन्हें फूलों से सजे खुले जीप में बैठाकर पूरे इलाके में घुमाया. हर तरफ ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगे. घर पहुंचकर उन्होंने अपना रिएक्शन भी दिया है.
मीडिया से बात करते हुए पूर्णम ने कहा, "मां-पापा बहुत परेशान थे इसलिए सबसे पहले उनसे मिलने आया. अच्छा लग रहा है कि पूरा देश मेरे लौटने का इंतजार कर रहा था." ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि मैं इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. उन्होंने आगे कहा, "मैं देश की सुरक्षा के खातिर जल्द ही ड्यूटी पर लौटूंगा." उनके भाई राहुल साव ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे दिवाली फिर से लौट आई हो.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
गलती से सीमा पार पहुंच गए थे पूर्णम साव
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को पूर्णम साव पंजाब के फिरोजपुर में गलती से सीमा पार चले गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया. ये घटना पहलगाम हमले के ठीक अगले दिन हुई थी. इस आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. भारत के दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें 14 मई को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए वापस लौटा दिया.
VIDEO | West Bengal: West Bengal: BSF jawan Purnam Kumar Shaw arrives at Howrah Station.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2025
He said, “I have returned to my nation. I am thankful to all of you.”
Shaw was captured by Pakistani forces a day after Pahalgam terror attack and was handed over to India on May 14, 2025.… pic.twitter.com/gq83C7gnM4
ये भी पढ़ें-
'आपने कॉल की, मैंने बताया, आपने किसी और को कहा, क्या ये ही मध्यस्थता है', शशि थरूर का ट्रंप पर तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























