‘मेरे साथ गलत इरादे से...' विदाई समारोह में छलका हाई कोर्ट के जज का दर्द

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: social media

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में पदस्थ जस्टिस दुप्पाला वेंकटरमना 2 जून को रिटायर हो रहे

Image Source: social media

जस्टिस दुप्पाला वेंकट रमना ने रिटायरमेंट से पहले अपने विदाई समारोह में गहरी कड़वाहट बात कही

Image Source: social media

न्यायमूर्ति ने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में तबादला कर दिया गया था

Image Source: social media

उनका तबादला आदेश उन्हें परेशान करने के लिए जारी किया गया था

Image Source: abplive ai

उन्होंने दर्द भरी आवाज में कहा, यह मेरे जीवन का एक उल्लेखनीय दौर था

Image Source: abplive ai

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पीएनईएस और COVID-19 के बाद दिमाग संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी

Image Source: PEXELS

जिसके लिए उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट का विकल्प चुना ताकि उनकी पत्नी को बेहतर इलाज मिल सके

Image Source: abplive ai

तब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी इस विनती को अनसुना कर दिया

Image Source: abplive ai

उन्होंने कहा कि साधारण और रोजमर्रा के अनुभवों ने उन्हें सिखाया कि कड़ी मेहनत के अलावा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है

Image Source: social media