Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: ‘भूल चूक माफ’ की अच्छी शुरुआत, पहले दिन 2025 की 10 फिल्मों को चटाई धूल, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
Bhool Chuk Maaf Box Office: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और इसने पहले ही दो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ फाइनली इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं बावजूद इसके ‘भूल चूक माफ’ की शुरुआत ठीक रही है. चलिए यहां जानते हैं राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है?
‘भूल चूक माफ’ की पहले दिन की कमाई कितनी रही?
‘भूल चूक माफ’ को सिनेमाघरों बनाम थिएटर रिलीज विवाद का सामना करना पड़ा था. काफी मुश्किलों से जूझने के बाज इस फिल्म ने 23 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक दी और इसका क्लैश सूरज पंचोली की केसरी वीर से हुआ. वहीं इसे अजय देवगन की 23 दिन पुरानी रेड 2 से भी मुकाबला करना पड़ा है. इसके बावजूद ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 6.75 करोड़ से ओपनिंग की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
‘भूल चूक माफ’ ने 2025 की 10 फिल्मों को दी मात
‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. राजकुमार राव की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6.75 करोड़ की कमाई के साथ एक या दो नहीं बल्कि साल 2025 की 10 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. ‘भूल चूक माफ’ ने इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है.
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़
- देवा- 5.78 करोड़
- क्रेजी- 80 लाख
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव-40 लाख
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.50 करोड़
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़
- आजाद- 1.40 करोड़
- लवयापा- 75 लाख
- इमरजेंसी- 2 करोड़
- फतेह- 2.61 करोड़
‘भूल चूक माफ’ बनी राजकुमार राव की चौथी सबसे बड़ी ओपनर
भूल चूक माफ़ राजकुमार राव की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसने काई पो चे (4.50 करोड़) के ओपनिंग डे के आँकड़ों को पीछे छोड़ दिया. इसने जजमेंटल है क्या (5.40 करोड़) और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (5.71 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है और अब ये राजकुमार राव की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
राजकुमार राव की टॉप 5 ओपनिंग फिल्में
- स्त्री 2- 64.80 करोड़
- मिस्टर एंड मिसेज माही- 6.85 करोड़
- स्त्री- 6.83 करोड़
- भूल चुक माफ- 6.75 करोड़
- विक्की विद्या का वो वाला वीडियो- 5.71 करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























