एक्सप्लोरर
राजस्थान में गर्मी से बुरा हाल, 46 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इन जिलों में लू का अलर्ट
Rajasthan Weather: राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी का दौर जारी है. कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. गर्मी से बचने के लिए लोग कई तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं.
राजस्थान में तेज गर्मी के चलते पर्यटक स्थलों पर भी भीड़ नजर नहीं आ रही है
1/8

राजस्थान में गर्मी से जीना मुहाल हो गया है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सोमवार (19 मई) को पिलानी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
2/8

मौसम विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार सोमवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस पिलानी में दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.0 डिग्री अधिक है.
3/8

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान चुरू में 46.0 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.1 डिग्री, गंगानगर में 45.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, झुंझुनू में 43.3 डिग्री, फतेहपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
4/8

राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. यहां सड़कों पर सिग्नल पर शेड लगाया गया ताकी लोगों को सिग्नल पर धूप का ज्यादा प्रभाव न रहे.
5/8

राज्य के अधिकतर हिस्सों में सुबह से ही गर्मी का दौर शुरू हो जाता है जिससे देर शाम तक राहत नहीं मिलती. इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग घरों में ही बंद रहने को मजबूर से हैं.
6/8

मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार-पांच दिन बीकानेर और जोधपुर संभागों एवं शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 'लू' का दौर जारी रहने की संभावना है. बीकानेर और जयपुर संभागों में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि की भी संभावना है.
7/8

जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चल सकती है.
8/8

इसी तरह उदयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभागों के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन होने, हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है.
Published at : 19 May 2025 10:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























