अंक ज्योतिष
मूलांक 6: साप्ताहिक अंक राशिफल (Mulank 6 Rashifal Weekly)
30 नवंबर से 06 दिसंबर 2025: यह सप्ताह मूलांक 6 वालों के लिए रचनात्मकता, संतुलन और अवसरों से भरपूर रहेगा. कई काम जो लंबे समय से रुके हुए थे, अब पूरे होने लगेंगे. किसी करीबी की मदद से कोई बड़ा लाभ भी संभव है.
रिश्ते और परिवार: पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा. जिससे किसी पुराने मनमुटाव का अंत हो सकता है.
सेहत: इस सप्ताह सेहत सामान्य से बेहतर रहेगी. त्वचा, गले और हार्मोनल असंतुलन से जुड़ी हल्की समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए पानी और नींद का ध्यान रखें.
वैवाहिक जीवन: दांपत्य जीवन में समझ और प्यार दोनों बढ़ेंगे.
आर्थिक स्थिति: इस सप्ताह धन की स्थिति मजबूत होती नजर आएगी. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है.
Top Stories






































