पीएम आवास योजना के नाम पर मांगे जा रहे हैं पैसे तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
PM Awas Yojana Complaint: अगर कोई आपसे आवास योजना में पैसे की मांग करता है. तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.. तुरंत लिया जाएगा एक्शन. चलिए बताते हैं कहां करवा सकते हैं शिकायत.

PM Awas Yojana Complaint: सभी लोगों का सपना होता है. उनका खुद का एक घर हो. जहां वह अपने परिवार के साथ रह सके. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं. खूब सारे पैसे जमा करते हैं. तब कहीं जाकर एक घर ले पाते हैं. तो कई लोग ऐसे होते हैं. जिनके पास घर खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हो पाते हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से मदद दी जाती है.
भारत सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाते हैं. और घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. लेकिन इसके लिए सरकार अलग से कोई शुल्क नहीं लेती है. अगर कोई आपसे पैसे की मांग करता है. तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. तुरंत होगा एक्शन. चलिए बताते हैं कहां करवा सकते हैं शिकायत.
यहां करवाएं पीएम आवास योजना में शिकायत
भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन्हीं में एक है पीएम आवास योजना. इस योजना के जरिए गरीब जरूरतमंदो को पक्के मकान दिलवाने में मदद की जाती है. अगर कोई आपसे पीएम आवास योजना में लाभ दिलाने के लिए पैसों की मांग करता है.
तो ऐसे में आपको उसे पैसे नहीं देने है. बल्कि उसकी शिकायत करनी है. आप जहां रहते हैं वहां के क्षेत्र में जैसे ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यहां आपकी शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा. और संबधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं: आपकी आरसी के साथ भी नहीं जुड़ा है मोबाइल नंबर? जान लीजिए इसका नुकसान
इतने दिन में होगा एक्शन
आपको बता दें अगर आप इनमें से किसी भी स्तर पर शिकायत दर्ज करवाते हैं. तो शिकायत दर्ज होने की तारीख के बाद से लेकर 45 दिनों के भीतर तक आपकी शिकायत का निवारण हो जाता है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है. तो फिर आप अपने क्षेत्र के स्थानीय आवास सहायक या प्रखंड विकास अधिकारी से संपर्क कर वहां शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: हज यात्रा पर जा रहे हैं तो भूल से भी न करें ये गलतियां, नियम तोड़े तो सऊदी अरब सरकार ठोकेगी भारी जुर्माना
इन लोगों को मिलता है लाभ
भारत सरकार की पीएम आवास योजना में लाभ के लिए कुछ पात्रताए तय की गई हैं. जिनके मुताबिक इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग लाभ ले सकते हैं. जिनकी सालाना पारिवारिक इनकम 3 लाख रुपये तक है लाभ ले सकते हैं. इसमें अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग इनकम स्लैब तय किए गए हैं.
यह भी पढे़ं: एटीएम कार्ड जैसा आधार बनाने के लिए देनी होती है इतनी फीस, ये है आसान प्रोसेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















