एटीएम कार्ड जैसा आधार बनाने के लिए देनी होती है इतनी फीस, ये है आसान प्रोसेस
PVC Aadhaar Card: क्या आपको पता है आप एटीएम कार्ड जैसा आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं. कितनी देनी होगी इसके लिए फीस और क्या होगी अप्लाई करने की प्रोसेस. चलिए आपको बताते हैं.

PVC Aadhaar Card: भारत में रहने वाले नागरिकों के पास कई दस्तावेजों का होना जरूरी होता है. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन किसी न किसी काम के लिए कहीं ना कहीं पड़ ही जाती है. इनमें पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल होते हैं. इन सब में आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है. देश की तकरीबन 90 फ़ीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.
स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं में लाभ लेने तक में आपको इसकी जरूरत पड़ जाती है. आधार कार्ड UIDAI की ओर से आपके रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है आप एटीएम कार्ड जैसा आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं. कितनी देनी होगी इसके लिए फीस और क्या होगी अप्लाई करने की प्रोसेस. चलिए आपको बताते हैं.
कैसा होता है पीवीसी आधार कार्ड?
आप आधार सेंटर जाकर आधार कार्ड बनवाते हैं. वह आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेजा जाता है. वह आधार कार्ड सिंपल पेपर वाला होता है. उसमें आपको आधार कार्ड का पोर्शन काटना होता है. आप चाहे तो पूरे आधार को भी रख सकते हैं. लेकिन वह साथ लेकर कहीं जाने में प्राॅब्लम देता है. इसलिए बहुत से लोग एटीएम कार्ड जैसा आधार कार्ड. जिससे पीवीसी आधार कार्ड भी कहा जाता है ऑर्डर कर देते हैं. पीवीसी यानी Polyvinyl Chloride होता है जो कि एक प्लास्टिक होती है.
ऐसे करें इसके लिए अप्लाई
पीवीसी आधार कार्ड मंगवाने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC/hi पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां आधार नंबर या अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा और फिर नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है. तो आपको 'मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है' पर क्लिक करना होगा. उसके बाद नीचे नया मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा और गेट ओटीपी पर क्लिक कर देना होगा.
यह भी पढ़ें: वेटिंग टिकट वालों के लिए रेलवे ने आज से बदल दिया है ये नियम, जानें क्या करने पर लगेगा मोटा जुर्माना
इसके बाद ओटीपी आएगा उसे दर्ज करना होगा. सभी नियम और शर्तों के चेक बॉक्स पर टिक करके ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आप आधार कार्ड का प्रीव्यू देख पाएंगे सभी डिटेल अच्छे से पढ़ने के बाद आप पेमेंट के लिए आगे बढ़ेंगे. इसके बाद पेमेंट करके आप प्रक्रिया कंप्लीट कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: कैसे खाते में आती है सरकारी योजना की अटकी हुई किस्त? करना होता है ये काम
इतनी देनी होती है फीस
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको ज्यादा फीस नहीं चुकानी होती. इसके लिए आपको महज 50 रुपये चुकाने होते हैं. अप्लाई करने के बाद दो हफ्ते के भीतर में आपका आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें: आमिर खान फिर हुए डीपफेक का शिकार, जानें ऐसा करने पर कितनी मिलती है सजा
Source: IOCL





















