हज यात्रा पर जा रहे हैं तो भूल से भी न करें ये गलतियां, नियम तोड़े तो सऊदी अरब सरकार ठोकेगी भारी जुर्माना
बिना परमिट हज यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर 20,000 रियाल यानी लगभग 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जबकि, ऐसे लोगों की मदद करने वालों पर इससे भी ज्यादा जुर्माने का प्रावधान है.

Haj Yatra 2025: हज यात्रा के दौरान गैरकानूनी रूप से मक्का में प्रवेश करने वालों और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सऊदी अरब की सरकार ने नए नियमों का ऐलान किया है. इन नियमों के तहत गैरकानूनी रूप से हज यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर सऊदी अरब की सरकार ने भारी-भरकम जुर्माना लगाने का फैसला किया है, वहीं ऐसे लोगों की मदद करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें, इस साल की हज यात्रा शुरू हो चुकी है. बीते बुधवार को करीब 400 हज यात्रियों का पहला जत्था पवित्र शहर मक्का के लिए रवाना किया गया.
बीते साल हज यात्रा के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई थी और भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई थी. इस घटना से सऊदी अरब सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी. इस बार हज यात्रा के दौरान ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सऊदी अरब सरकार ने नए नियम पेश किए हैं, जिसके तहत बिना परमिट हज यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माने के साथ उन पर सऊदी अरब की यात्रा पर प्रतिबंध भी लगाया जाएगा.
बिना परमिट यात्रा की तो लाखों रुपये का जुर्माना
सऊदी अरब की सरकार ने बिना परमिट हज यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर 20,000 रियाल यानी लगभग 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का ऐलान किया है. सऊदी सरकार ने कहा है कि यह जुर्माना उन वीजा धारकों पर भी लागू होगा, जो अनाधिकृत रूप से हज के दौरान मक्का या आसपास के पवित्र स्थलों में प्रवेश करते हैं. नए नियम 29 अप्रैल से 10 जून तक प्रभावी रहेंगे.
गैरकानूनी मदद करने वालों पर भी जुर्माना ठोकेगी सऊदी सरकार
सऊदी अरब सरकार द्वारा पेश किए गए नए नियमों के मुताबिक, बिना परमिट हज आने वाले लोगों की मदद करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. गैरकानूनी रूप से अनधिकृत तीर्थ यात्रियों की मदद करने वालों पर 100000 रियाल (22.7 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा. इसमें वे लोग शामिल होंगे, जो अनधिकृति तीर्थ यात्रियों के लिए परिवहन की व्यवस्था करेंगे या उन्हें आवास की पेशकश करेंगे या फिर वीजा हासिल करने में मदद करेंगे.
10 साल के लिए एंट्री बैन
सऊदी अरब की सरकार ने कहा है कि बिना परमिट हज यात्रा करने वाले व्यक्तियों और निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने वाले व्यक्तियों को डिपोर्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं सऊदी सरकार ऐसे लोगों पर 10 साल का बैन भी लगाएगी, यानी ये लोग अगले 10 साल तक सऊदी अरब की यात्रा नहीं कर सकेंगे. उनके वाहनों को भी जब्त कर लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोई पाकिस्तानी झंडे का अपमान करे तो कितनी मिलती है सजा? जानें नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















