एक्सप्लोरर
World Boxing Championship: मैरी कॉम ने छठी बार विश्व चैम्पियनशिप जीतकर रचा इतिहास
1/8

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को अपना छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया. 'मेग्नीफिसेंट मैरी' नाम से मशहूर 35 साल की मैरी कॉम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में जारी 10वीं आईबा महिला विश्व चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. तस्वीर: पीटीआई
2/8

मैरी विश्व चैम्पियनशिप (महिला, पुरुष) में सबसे अधिक पदक भी जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. मैरी कॉम छह स्वर्ण और एक रजत जीत कर क्यूबा के फेलिक्स सेवोन (91 किलोग्राम वर्ग) की बराबरी की. फेलिक्स ने साल 1986 से 1999 के बीच छह स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था. तस्वीर: पीटीआई
Published at :
Tags :
Mary Komऔर देखें
























