एक्सप्लोरर
कैसे करें सोलर पैनल का रख-रखाव, इन गलतियों से हो जाएगा पूरा सिस्टम खराब
सोलर पैनल का सही रखरखाव किसानों के लिए ऊर्जा और लागत बचाने का जरिया है. यहां हम आपको रखरखाव से संबधित जानकारी देंगे ताकि आपका सोलर सिस्टम सही से काम करे.
खेतों में सोलर पैनल लागत और ऊर्जा बचाने का जरिया बन गए हैं. लेकिन अक्सर गलत सफाई और रखरखाव की वजह से पैनल जल्दी खराब हो जाते हैं. आम गलतियाँ और उन्हें सुधारने के सुझाव , ताकि पैनल लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन करे.
1/6

कई किसान पैनल की सफाई के लिए कठोर ब्रश या झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं. इससे पैनल की सतह पर खरोंच पड़ सकती है और उत्पादन क्षमता घट सकती है. सफाई हमेशा हल्के पानी और मुलायम कपड़े से करें. यह सतह को सुरक्षित रखेगा और पैनल लंबे समय तक बेहतर काम करेगा.
2/6

पैनल चमकाने के लिए डिटर्जेंट, फिनाइल या एसिड का इस्तेमाल कोटिंग को नुकसान होता है और पैनल जल्दी खराब हो सकता है.इसलिए सफाई के लिए केवल सादा पानी या हल्का साबुन घोल इस्तेमाल करें. इससे पैनल सुरक्षित रहेगा और बिजली उत्पादन क्षमता बनी रहेगी.
Published at : 10 Jan 2026 03:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























