एक्सप्लोरर
विंडो एसी या स्प्लिट एसी, जानें आपके कमरे के लिए क्या है बेस्ट
Window AC or Split AC Which Is Best: अगर आप भी अपने कमरे में एसी लगवाने की सोच रहे हैं. और कंफ्यूज कौन सी एसी आपके कमरे के लिए सही रहेगी विंडो या स्प्लिट. तो पढे़ लें यह खबर.
गर्मियों की दस्तक लगभग हो चुकी है. मार्च के महीने में ही घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल होता जा रहा है. जैसे ही अप्रैल की एंट्री होगी वैसे ही गर्मी का प्रकोप और बढ़ने लगेगा. बिना एसी के गुजारा बहुत मुश्किल होगा.
1/6

गर्मी आते ही सब लोग गर्मियों से निपटने की प्लानिंग बनने लगते हैं. इसमें सबसे कारगर तरीका होता है एसी. इसीलिए लोग गर्मियों में ऐसी जरूर लगवाते हैं. भले ही उन्हें किस्तों पर ही क्यों न एसी लगवानी पड़े.
2/6

अगर आप भी अपने कमरे में एसी लगवाने की सोच रहे हैं. और कंफ्यूज कौन सी एसी आपके कमरे के लिए सही रहेगी विंडो या स्प्लिट. तो चलिए आपकी करते हैं मदद और बताते हैं कौन सी एसी आपके लिए रहेगी सही.
3/6

अगर आपका बजट ज्यादा है और आपके रूम में एरिया भी काफी है. तो आप स्प्लिट एसी के लिए जा सकते हैं. वही आपके पास बजट कम है और रूम में एरिया भी कम है. तो फिर आप विंडो इसी के लिए जा सकते हैं.
4/6

बता दें स्प्लिट एसी को इंस्टॉल करना थोड़ा मशक्कत का काम है. वही विंडो एसी को आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. स्प्लिट एसी कमरे के अंदर लगा होता है. तो वही विंडो एसी को आप खिड़की पर भी लगा सकते हैं.
5/6

स्प्लिट एसी की तुलना में विंडो एसी सस्ती आती है. लेकिन स्प्लिट एसी विंडो एसी की तुलना में कम बिजली खपत करती है. यानी स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी लगाने पर आपका बिजली बिल ज्यादा आ सकता है.
6/6

यानी अगर आपका कमरा बड़ा है और बजट अच्छा है, तो आप स्प्लिट एसी खरीदें. अगर आपका कमरा छोटा है और बजट भी कम है तो विंडो एसी लगवाना बेहतर होगा. क्योंकि आपका कमरा विंडो एसी से भी काफी ठंडा हो जाएगा. ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने पडेंगे.
Published at : 23 Mar 2025 04:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























