एक्सप्लोरर
बिना वजह ट्रेन की चेन खींची तो कितनी मिलती है सजा? जान लें भारतीय रेलवे का यह कानून
ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए रेलवे ने तमाम नियम बनाए हैं. इन नियमों का उल्लंघन करने पर सजा भी दी जाती है. इसके तहत जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है.
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देश के कई करोड़ लोग रोजाना ट्रेनों से यात्रा करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए रेलवे ने नियम बनाए हैं. इन नियमों का पालन करना हर यात्री के लिए जरूरी है.
1/6

ज्यादातर लोगों को रेलवे के नियमों के बारे में ठीक से जानकारी नहीं होती है. दरअसल, ट्रेन में मौजूद चेन पुलिंग की सुविधा इमरजेंसी के लिए होती है. कई लोग इसे मजाक में या बिना कारण खींच देते हैं. बिना वजह चेन खींचना कानूनन अपराध है. इसके चलते अगर कोई यात्री नियम तोड़ता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
2/6

रेलवे ने चेन पुलिंग की सुविधा सिर्फ इमरजेंसी के लिए दी है, जैसे कोई बुजुर्ग या बच्चा ट्रेन से छूट जाए, किसी की अचानक तबीयत खराब हो जाए यानी मेडिकल इमरजेंसी और किसी को जान का खतरा हो. ट्रेन में आग लग जाए. अगर ट्रेन में डकैती या लूटपाट हो रही हो. ऐसी हालत में आप ट्रेन की चेन खींच सकते हैं.
Published at : 26 Jun 2025 06:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























