एक्सप्लोरर
इन तीन रंगों के होते हैं भारतीय पासपोर्ट, जानिए किसकी कितनी वैल्यू
पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके बिना आप विदेश नहीं जा सकते हैं. वहीं इसका इस्तेमाल देश में पहचान पत्र के तौर पर किया जा सकता है.
भारतीय पासपोर्ट
1/6

भारत में पासपोर्ट केवल नीला ही नहीं बल्कि कुछ और कलर में भी होता है. हर पासपोर्ट की अपनी एक अलग पहचान होती है, जो किसी खास पहचान को उजागर करता है. भारतीय पासपोर्ट तीन रंग के होते हैं. भारतीय पासपोर्ट मरून, सफेद और नीले रंग का होता है.
2/6

हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि पासपोर्ट के रंग अलग-अलग क्यों होते हैं और इन्हें अलग-अलग रंगों में क्यों बनाया जाता है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं.
3/6

नीले रंग का पासपोर्ट आम लोगों के लिए जारी किया जाता है. ये होने आप विदेश में जाकर सैर कर सकते हैं. साथ ही इस पासपोर्ट पर वर्क, एजुकेशन, हेल्थ आदि किसी भी काम के लिए परमिट ली जा सकती है.
4/6

सफेद रंग के पासपोर्ट की बात करें तो यह उस शख्स को दिया जाता है, जो किसी सरकारी काम से विदेश जाता है. इस पासपोर्ट पर विशेषाधिकार होते हैं. अगर ये पासपोर्ट है तो इसका मतलब वह सरकारी अधिकारी हो सकता है.
5/6

मरून कलर का पासपोर्ट डिप्लोमेट्स और सीनियर अधिकारियों को जारी किया जाता है. इस पासपोर्ट के होने का मतलब है कि आपको विदेश जाने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं है. इमीग्रेशन प्रॉसेस में भी आसानी हो जाती है.
6/6

पासपोर्ट सरकार की ओर से जारी की जाती है. इसकी एक डेडलाइन होती है, जिसके बाद दोबारा से इसे अपडेट करवाना होता है. पासपोर्ट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Published at : 04 Jul 2023 03:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























