एक्सप्लोरर
अगर वोटर लिस्ट से कट गया नाम तो क्या-क्या आ सकती हैं दिक्कतें, जानें काम की बात
Voter List Rules: वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है. लेकिन नाम गायब होने पर न सिर्फ वोटिंग का हक जाता है. बल्कि कई सरकारी कामों में भी मुश्किलें आ सकती हैं.
कोई भी नागरिक सिर्फ तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम वोटर लिस्ट में होता है. अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो फिर वह वोट नहीं डाल सकता. लेकिन आपको बता दें इतना ही नहीं. इससे और भी दिक्कत है आ सकती हैं.
1/6

भले ही आपके पास वोटर कार्ड क्यों न हो. लेकिन अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है. तो आप वोट डाल ही नहीं पाएंगे. यह छोटी-सी बात चुनाव के वक्त बड़ी परेशानी खड़ी कर देती है. क्योंकि चुनाव में हर वोट की अहमियत होती है.
2/6

वोटर लिस्ट में नाम न होने से सबसे पहले तो आपका लोकतांत्रिक अधिकार अधूरा रह जाता है. हर नागरिक को अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है और जब नाम लिस्ट से गायब हो तो ये हक छिन जाता है. इसका असर न सिर्फ आप पर बल्कि पूरे इलाके के नतीजों पर भी पड़ सकता है.
3/6

दिक्कतें यहीं खत्म नहीं होतीं. कई सरकारी कामों में वोटर लिस्ट का नाम पहचान और पते की पुष्टि के लिए इस्तेमाल होता है. अगर आपका नाम इस सूची से हटा हुआ है. तो बैंक, बीमा या सरकारी योजना का लाभ लेते समय भी अड़चनें सामने आ सकती हैं.
4/6

एक और समस्या तब आती है जब आपको नए घर या शहर में शिफ्ट होना पड़े. वहां एड्रेस बदलने के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करवानी होती है. अगर पहले से नाम ही कटा हुआ है. तो नए पते पर रजिस्ट्रेशन करना और ज्यादा मुश्किल हो सकता है.
5/6

कई लोग यह सोचकर बात को हल्के में ले लेते हैं कि वोटर कार्ड है तो सब ठीक है. लेकिन असली मान्यता वोटर लिस्ट में दर्ज नाम की होती है. कार्ड होना अलग बात है. लेकिन लिस्ट से नाम कट जाना पूरी तरह अलग मामला है. यही वजह है कि चेक करना हमेशा जरूरी है.
6/6

इसलिए अगर आपका नाम सब चीजें सही होने के बावजूद भी वोटर लिस्ट से काट दिया जाता है. तो इस बारे में आप अपने क्षेत्र के बीएलओ से बात कर सकते हैं. और फॉर्म भर के दो बार अपना नाम जुड़वा सकते हैं. समय रहते ही यह काम कर लेना जरूरी है.
Published at : 20 Aug 2025 12:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























