एक्सप्लोरर
क्या आम आदमी भी कर सकता है असली और नकली दवा की पहचान? आसान तरीकों से जानें हर बात
नकली दवा खाने से इंसान की तबीयत खराब हो सकती है. यही नहीं कई निकली दवाएं इतनी हानिकारक होती है कि जिससे जान पर भी बन आती हैं. आप भी खुद से यह चेक कर सकते हैं दवाई असली है या फिर नकली.
किसी व्यक्ति को अगर कोई चोट लग जाए या फिर बीमारी हो जाए. तो ऐसे में और डॉक्टर के पास जाता है. और डॉक्टर उसे दवाइयां लिख कर देता है.
1/6

नॉर्मल इंफेक्शन से लेकर किसा गंभीर बीमारी के इलाज में डॉक्टर दवा देते हैं. लेकिन कभी कभार देखा गया है कि मार्केट में नकली दवाई भी दे दी जाती हैंं.
2/6

नकली दवा खाने से इंसान की तबीयत खराब हो सकती है. यही नहीं कई निकली दवाएं इतनी हानिकारक होती है कि जिससे जान पर भी बन आती हैं.
Published at : 08 Mar 2024 04:49 PM (IST)
और देखें

























