एक्सप्लोरर
Fastag पास किस हाईवे पर चलेगा और किस पर नहीं, जानें कैसे ये कंफ्यूजन दूर कर सकते हैं आप
Fastag Annual Pass Rules: फास्टैग एनुअल पास से साल भर में 200 ट्रिप कर सकेंगे फ्री. लेकिन इन हाईवे और एक्सप्रेस वे पर मान्य नहीं होगा एनुअल पास. जानें कौनसे हाईवे इस लिस्ट में शामिल.
देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में गाड़ियां सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देती हैं. सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां जब एक राज्य से होकर दूसरे राज्य जाती है. तो बीच में टोल प्लाजा मिलते हैं. जहां उन्हें टोल टैक्स चुकाना होता है.
1/6

हाल ही में देश के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग एनुअल पास को शुरू करने का ऐलान कर दिया है. फास्टैग एनुअल पास साल भर के लिए जारी किया जाएगा. जिसकी कीमत 3000 रुपये होगी जिसमें 200 ट्रिप तक फ्री मिलेंगी.
2/6

अगर आपके 1 साल की वैलिडिटी पूरी हो जाती है. तब आपको फास्टैग पास रिन्यू करवाना होगा. या फिर 1 साल पूरे होने से पहले अगर आप 200 ट्रिप पूरी कर लेते हैं. दोनों में से जो भी चीज पहले पूरी होती है वह चीज मान्य होगी.
3/6

लेकिन इसमें एक कंडीशन भी है अगर आप सोच रहे हो कि आप कहीं भी जाएंगे और रास्ते में जो भी टोल प्लाजा पड़ेगा. वह आपकी 200 ट्रिप्स में काउंट होगा. वहां आपको कोई टोल नहीं चुकाना होगा. तो बता दें ऐसा नहीं है.
4/6

यह फास्ट टैग एनुअल पास सभी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं होगा. यह सिर्फ भारत सरकार अधीन आने वाले यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किए जाने वाले हाईवे और एक्सप्रेस वे पर ही मान्य होगा.
5/6

उदाहरण के तौर पर बात करें तो अगर आप दिल्ली से आगरा जा रहे हैं. तो यमुना एक्सप्रेस वे पर आपको टोल चुकाना होगा. भले ही आपके पास फास्टैग एनुअल पास क्यों ना हो. क्योंकि वह एक्सप्रेस वे NHAI के नहीं बल्कि यूपी सरकार के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत आता है.
6/6

इसलिए जब आप फास्ट टैग एनुअल पास के लिए अप्लाई करें तो इन बातों का ध्यान रखें. ताकि कंफ्यूजन में रह कर अपना नुकसान ना कर बैठें. आपको बता दें 1 अगस्त 2025 से देश भर में एनुअल फास्टैग शुरू हो जाएगा. आप ऑनलाइन ही इसे बनवा सकेंगे.
Published at : 02 Jul 2025 01:08 PM (IST)
और देखें























