एक्सप्लोरर
यू-स्पेशल बसों में इस चीज के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, कॉलेज के लिए निकलने से पहले ये बात जान लें स्टूडेंट्स
Delhi U-Special Bus: स्टूडेंट्स के लिए यू-स्पेशल बस सर्विस दोबारा शुरू हो रही है. इससे सफर आसान होगा लेकिन इसमें एंट्री को लेकर नया नियम लागू किया गया है. जिसे जानना जरूरी है.
अक्सर स्टूडेंट्स के बीच सफर को लेकर परेशानी बनी रहती है. खासतौर पर आउटर दिल्ली या यमुनापार से नॉर्थ कैंपस जाने वालों के लिए यह बड़ी समस्या है. ऐसे में यू-स्पेशल बस सर्विस उनके लिए राहत लेकर आई है. अब यह सर्विस दोबारा शुरू हो रही है.
1/6

अब दिल्ली में रोजाना कॉलेज जाने वालों को आसानी होगी. इस बार यू-स्पेशल बसें सिर्फ डीयू ही नहीं बल्कि जेएनयू, आईआईटी और जामिया जैसे बड़े संस्थानों के लिए भी फायदेमंद साबित होंगी. खास बात यह है कि कैंपस के अंदर भी सर्कुलर रूट पर बसें चलाई जाएंगी.
2/6

यानी मेट्रो स्टेशन से लेकर मार्केट तक की कनेक्टिविटी छात्रों को आसानी से मिलेगी. डीटीसी ने फिलहाल 25 रूट तय किए हैं. इनमें 9 मीटर और 12 मीटर दोनों तरह की बसें शामिल होंगी. रूट इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को कवर किया जा सके.
Published at : 30 Aug 2025 06:57 AM (IST)
और देखें
























