एक्सप्लोरर
यू-स्पेशल बसों में इस चीज के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, कॉलेज के लिए निकलने से पहले ये बात जान लें स्टूडेंट्स
Delhi U-Special Bus: स्टूडेंट्स के लिए यू-स्पेशल बस सर्विस दोबारा शुरू हो रही है. इससे सफर आसान होगा लेकिन इसमें एंट्री को लेकर नया नियम लागू किया गया है. जिसे जानना जरूरी है.
अक्सर स्टूडेंट्स के बीच सफर को लेकर परेशानी बनी रहती है. खासतौर पर आउटर दिल्ली या यमुनापार से नॉर्थ कैंपस जाने वालों के लिए यह बड़ी समस्या है. ऐसे में यू-स्पेशल बस सर्विस उनके लिए राहत लेकर आई है. अब यह सर्विस दोबारा शुरू हो रही है.
1/6

अब दिल्ली में रोजाना कॉलेज जाने वालों को आसानी होगी. इस बार यू-स्पेशल बसें सिर्फ डीयू ही नहीं बल्कि जेएनयू, आईआईटी और जामिया जैसे बड़े संस्थानों के लिए भी फायदेमंद साबित होंगी. खास बात यह है कि कैंपस के अंदर भी सर्कुलर रूट पर बसें चलाई जाएंगी.
2/6

यानी मेट्रो स्टेशन से लेकर मार्केट तक की कनेक्टिविटी छात्रों को आसानी से मिलेगी. डीटीसी ने फिलहाल 25 रूट तय किए हैं. इनमें 9 मीटर और 12 मीटर दोनों तरह की बसें शामिल होंगी. रूट इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को कवर किया जा सके.
3/6

इन बसों की पहचान भी अलग से होगी ताकि छात्रों को तुरंत पता चल सके कि यह उनके लिए यू-स्पेशल है. टाइमिंग की बात करें तो यह बसें सुबह 7 बजे से शाम 5-6 बजे तक चलेंगी. टाइमिंग कॉलेजों की क्लास शेड्यूल को ध्यान में रखकर रखी गई है.
4/6

जरूरत पड़ने पर रूट और टाइम में बदलाव भी किया जाएगा ताकि छात्रों को किसी भी स्थिति में परेशानी न हो. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि अब इन बसों में सफर करने के लिए सिर्फ आईडी कार्ड काफी नहीं होगा. इसमें एंट्री के लिए पास बनवाना अनिवार्य किया गया है.
5/6

यानी बिना पास के कोई भी छात्र बस में चढ़ नहीं पाएगा. इस नियम का मकसद यही है कि बसों का फायदा सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिले जिनके लिए यह सर्विस चलाई गई है. पहले कई बार देखा गया था कि दूसरे लोग भी इन बसों में चढ़ जाते थे. जिससे छात्रों को दिक्कत होती थी.
6/6

इसलिए अब हर स्टूडेंट को पास बनवाना जरूरी होगा. कॉलेज जाने से पहले इस बात का ध्यान रखें. पास के बिना एंट्री नहीं मिलेगी और आप बस का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इससे यह सेवा पूरी तरह छात्रों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनी रहेगी.
Published at : 30 Aug 2025 06:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























