एक्सप्लोरर
शादी के सीजन में सिलेंडर वाला देर से कर रहा डिलीवरी, यहां कर सकते हैं शिकायत
Gas Cylinder Complaint: शादी के सीजन में सिलेंडर की मांग बढ़ने से डिलीवरी स्लो हो रही है. ऐसी देरी पर आप हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए तुरंत शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
आजकल ज्यादातर घरों में खाना गैस सिलेंडर से ही बनता है और किचन पूरे दिन इसी पर चलता है. इस बीच देश में शादी का सीजन शुरू होते ही सिलेंडर की मांग अचानक बढ़ गई है. डिलीवरी स्लो होने लगी है और कई घरों में टाइम पर सिलेंडर नहीं पहुंच रहा. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.
1/6

शादियों के दौरान डिस्ट्रीब्यूटर के पास बुकिंग की लाइन लंबी हो जाती है. डिलीवरी बॉय एक ही दिन में कई ऑर्डर पूरे नहीं कर पाते और देरी बढ़ती चली जाती है. शहरों में तो स्लॉट फुल होने की समस्या सामने आती है जबकि छोटे इलाकों में सिलेंडर की कमी नजर आने लगती है.
2/6

अगर आपकी एजेंसी बार-बार लेट डिलीवरी दे रही है या फोन उठाना भी बंद कर चुकी है तो सबसे पहले अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें. इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस तीनों की कस्टमर केयर टीम तय समय में ऐक्शन लेने के लिए बाध्य रहती है. शिकायत दर्ज होते ही ट्रैकिंग भी शुरू हो जाती है.
Published at : 29 Nov 2025 01:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























