एक्सप्लोरर
अगर हो जाएं ऑनलाइन ठगी का शिकार तो तुरंत इस नंबर पर करें काॅल, जानिए काम की बात
Cyber Fraud Helpline: अगर आपके साथ किसी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. तुरंत इस नंबर पर करें कॉल. वापस मिल सकते हैं आपके पैसे.

आज के समय में शॉपिंग, बैंकिंग और भी ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं. किसी को कुछ खाने को चाहिए तो वह ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है. कहीं जाना है तो ऑनलाइन कैब बुक कर सकता है. इससे लोगों को काफी सहूलियत हुई है.
1/6

ऑनलाइन सिस्टम से जहां सुविधा बढ़ी है. तो उतने ही खतरे भी बढ़ गए हैं. आए दिन लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें देखने को मिल जाती है. कई बार लोग बिना जाने-समझे फर्जी लिंक खोल देते हैं या अनजान कॉल पर ओटीपी शेयर कर देते हैं.
2/6

जिसके चलते उनके खाते से पैसा कट जाता है और बाद में पता चलता है कि ठगी हो चुकी है. ऐसे में लोग घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि अब पैसा वापस मिलना नामुमकिन है. लेकिन ऐसा नहीं है. सरकार ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एक नंबर जारी किया है.
3/6

जो इस तरह की स्थिति में आपकी मदद कर सकता है. अगर आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो इस स्पेशल नंबर पर कॉल करना जरूरी है. सरकार ने 1930 नंबर जारी किया है. जो नेशनल साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर है.
4/6

किसी भी तरह की साइबर ठगी होते ही तुरंत इस नंबर पर कॉल कीजिए. इससे आपका पैसा बच सकता है और फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. 1930 पर कॉल के दौरान आपकी कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी.
5/6

इसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता और किस तरह की ठगी हुई है. यह बताना होगा. आप जितनी जल्दी इस नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाएंगे उतने ही आपके पैसे वापस मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें.
6/6

इसके अलावा आप चाहें तो ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर जाकर कंप्लेंट दर्ज करनी होगी. वहां भी आपको ठगी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी भरनी होती है. ताकि पुलिस सही से आरोपी की पहचान कर पाए.
Published at : 20 Jul 2025 03:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड