हाथों से कपड़े धोने से क्या होता है फायदा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भले ही मशीनों का चलन बढ़ा हो, लेकिन हाथों से कपड़े धोना आज भी कपड़ों, सेहत और पर्यावरण के लिए बेहतर है

Image Source: pexels

हाथ से धोने में सिल्क, रेशम जैसे डिलीकेट कपड़े सुरक्षित रहते हैं

Image Source: freepik

छोटे दाग-झाग तुरंत हाथ से साफ हो सकते हैं

Image Source: pexels

कम डिटर्जेंट में भी अच्छी सफाई मिलती है, जबकि मशीन से धोने में अक्सर अधिक डिटर्जेंट की आवश्यकता होती है

Image Source: freepik

हाथ से कपड़े धोने से इलेक्ट्रिक वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कम होता है, जिससे बिजली का बचाव होता है

Image Source: pexels

मशीन और वॉटर हीटर का इस्तेमाल कम होने से ऊर्जा और पर्यावरण सुरक्षित रहता है

Image Source: pexels

हाथ से कपड़े धोना एक एक्सरसाइज के समान होता है, और औसतन एक घंटे में 180–200 कैलोरी बर्न होती है

Image Source: pexels

साबुन मलने और कपड़ों को रगड़ने से हाथ, कोर और बाहु की मांसपेशियों को एक्सरसाइज मिलती है

Image Source: freepik

हल्की एक्सरसाइज के कारण बेहतर नींद और आराम मिलता है

Image Source: pexels