एक्सप्लोरर
क्या पूरी ट्रेन बुक करवा कर कहीं भी ले जा सकते हैं आप? इसके लिए क्या है नियम
Full Train Booking: अगर आप कहीं दूर जाने के लिए पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं. तो क्या होगी इसके लिए प्रोसेस. कितना देना होगा किराया. चलिए आपको बताते हैं इस बार में पूरी जानकारी.
कोई जब कहीं परिवार के साथ या अपने कई दोस्तों के साथ किसी शादी की पार्टी किसी बड़े तौर पर कहीं जाता है. तो बस या कोई और गाड़ी बुक करके ले जाता है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल भी आता है. क्या इस तरह पूरी ट्रेन भी बुक की जा सकती है.
1/6

तो आपको बता दें भारतीय रेलवे की ओर से इसके लिए एक स्पेशल सर्विस दी जाता है. जहां आप एक पूरी ट्रेन या उसके कुछ कोच बुक परले सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें होती है. जो पूरी करनी होती है. चलिए बताते हैं इसके लिए क्या है पूरा प्रोसेस.
2/6

अगर आप पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं. तो बुकिंग करने के लिए आपको IRCTC की FTR यानी Full Tariff Rate सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. बता दें बुकिंग कम से कम 30 दिन पहले और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने पहले की जा सकती है.
3/6

यानी आप एकदम आखिरी वक्त पर इसके लिए बुकिंग नहीं कर पाएंगे. आपको पहले से ही इसके लिए प्लान करना होगा. बुकिंग करते समय आपको रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करनी होती है. एक कोच के लिए करीब 50000 रुपये का डिपॉजिट देना पड़ता है.
4/6

अगर आपकी जर्नी 7 दिन से ज्यादा लंबी है. तो हर एक्स्ट्रा दिन पर अलग से चार्ज लगता है. पूरी ट्रेन बुक करने पर कोच के हिसाब से डिपॉजिट बढ़ता जाता है. नार्मली कोई एक साथ पूरी ट्रेन ऑनलाइन नहीं बुक कर सकता. FTR पोर्टल से आप एक बार में दो कोच तक बुक कर सकते हैं.
5/6

अगर आपको पूरी ट्रेन बुक करनी है. तो रेलवे स्टेशन जाकर या संबंधित अधिकारी से मिलकर ऑफलाइन प्रोसेस करनी होगा. ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको ऑफिशियल साइट ftr.irctc.co.in पर जाना होगा. वहां यात्रा की तारीख, स्टेशन, कोच की संख्या, किस क्लास के कोच चाहिए जैसी डिटेल भरनी होती है.
6/6

उसके बाद तय फीस भरकर रिक्वेस्ट जमा करनी होती है. पेमेंट के लिए 6 दिन का वक्त मिलता है. नहीं तो फिर आपका आवेदन कैंसल हो सकता है. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो जिस स्टेशन से ट्रेन शुरू होती है. वहां के रिजर्वेशन ऑफिस में जाना होगा.
Published at : 26 Jul 2025 03:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























