24 कैरेट गोल्ड से क्यों नहीं बनते हैं जेवर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

त्योहार हो या शादी, भारत में सोना हर मौके पर शुभ माना जाता है

Image Source: pexels

24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है, इसे सबसे शुद्ध और प्योर फॉर्म माना जाता है

Image Source: pexels

शुद्ध सोना बहुत लचीला होता है. यह मोड़ने या खींचने पर टूट सकता है, इसलिए इससे गहने नहीं बनाए जाते

Image Source: pexels

अधिकतर गहने 22 कैरेट या 18 कैरेट गोल्ड से बनाए जाते हैं

Image Source: pexels

इसमें थोड़ा मेटल मिक्स किया जाता है ताकि मजबूती बनी रहे

Image Source: pexels

अगर शुद्ध सोने से ही जेवर बनाए जाए तो वह हाथ के दबाव से भी टूट सकते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में उसमें चांदी, तांबा आदि मिलाकर उसे मजबूत बनाया जाता है

Image Source: pexels

22 कैरेट गोल्ड में 91.6% सोना होता है, इसे ज्वैलरी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है

Image Source: pexels

18 कैरेट गोल्ड में करीब 75% सोना होता है. यह स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली ज्वैलरी में ज्यादा इस्तेमाल होता है

Image Source: pexels