एक्सप्लोरर
दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, लेकिन क्या आम आदमी को मिलेगा इसका फायदा?
PM Ayushman Bharat Yojana In Delhi: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली में लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज. जानें किन-किन मिलेगा इस योजना का फायदा.
हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. लगभग 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर भाजपा की सरकार काबिज होने जा रही है. भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली में बहुत सी ऐसी योजनाएं भी शुरू कर दी जाएंगी.
1/6

जो फिलहाल लागू नहीं है. बता दें फिलहाल दिल्ली के लोगों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता, लेकिन क्या वाकई में दिल्ली में अब भाजपा की सरकार बनने से लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिल पाएगी.
2/6

क्या दिल्ली के सभी आम आदमियों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. या इसके लिए कुछ लिमिट तय की जाएगी. दिल्ली के लोगों के मन में ऐसे कई सवाल आ रहे हैं. चलिए आपको देते हैं इसका जवाब.
3/6

दरअसल भाजपा ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में इस बात का जिक्र किया था कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है. तो दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी. इतनी ही नहीं इसमें डबल बेनिफिट भी दिया जाएगा.
4/6

यानी कि बाकी देश में जहां प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बाद दिल्ली वासियों को 5 लाख का डबल यानी 10 लाख का फ्री इलाज मिलेगा.
5/6

अब सवाल आता है दिल्ली के किन लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज का मौका मिलेगा. तो बता दें भारत सरकार की ओर से योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं.
6/6

इन पात्रताओं को पूरा करने वाला लोगों को योजना में लाभ दिया जाता है. दिल्ली में भी जगह योजना लागू होगी तो पात्र लोग ही इस योजना के तहत लाभ ले सकेंगे. ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. या सीएससी सेंटर जाकर चेक करवा सकते हैं.
Published at : 18 Feb 2025 01:29 PM (IST)
और देखें
























