एक्सप्लोरर
एयरपोर्ट पर बिना लाइन में लगे दो मिनट में हो जाएगी एंट्री, बस करना होगा ये काम
Airport Entry Tips: हवाई जहाज से करने जा रहे हैं कहीं सफर. तो पहले ही कर लें यह काम. एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में सिर्फ 2 मिनट में ही हो जाएगी एंट्री.
भारत में रोजाना लाखों की संख्या में लोग हवाई यात्रा करते हैं. इनके लिए हजारों फ्लाइट्स संचालित की जाती हैं. जिनमें कुछ इंटरनेशनल तो वहीं कुछ डोमेस्टिक होती हैं. समान्य तौर पर आपको अपनी फ्लाइट से कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होता है.
1/6

क्योंकि आपको एयरपोर्ट पर चेक इन करना होता है. कई बार यात्रियों के भीड़ होने के चलते इसमें काफी समय लग जाता है. इसके अलावा सिक्योरिटी चेकिंग भी होती है. वहां भी आपको लाइन में लगना पड़ता है.लेकिन आपको बता दें अब आप बिना लाइन में ही लगे महज 2 मिनट के भीतर ही एयरपोर्ट पर एंट्री कर सकते हैं.
2/6

इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा. दरअसल भारत सरकार की ओर से डिजी यात्रा नाम की ऐप लॉन्च की गई है. यह ऐप फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम के तहत काम करती है. यानी इस ऐप में आपको बस अपना फेस स्कैम करना होता है.
Published at : 17 Apr 2025 12:49 PM (IST)
और देखें























