एक्सप्लोरर
प्लेन में हर सीट के आगे लगी स्क्रीन पर चलने गंदी फिल्म, बंद भी नहीं कर पाए पैसेंजर
दरअसल, मामला सिडनी से हानेडा (जापान) जा रही फ्लाइट का है, कांटस फ्लाइट QF59 में अचानक एंटरटेनमेंट सिस्टम पर गंदी फिल्में चलने लगी, परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री इस दौरान असहज हो गए.
बीते साल पटना रेलवे स्टेशन काफी चर्चा में रहा था. चर्चा की वजह बनी प्लेटफॉर्म पर लगी टीवी में अचानक चली गंदी फिल्म. यह फिल्म प्लेटफॉर्म की लगभग सभी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी.
1/5

यात्रियों ने असहज महसूस होकर स्टेशन पर हंगामा किया और इसे बंद भी कराया. इस घटना से यात्रियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा था. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां फ्लाइट की स्क्रीन पर अचानक पोर्न चलने की घटना के कयास लगाए जा रहे हैं.
2/5

दरअसल, मामला सिडनी से हानेडा (जापान) जा रही फ्लाइट का है, कांटस फ्लाइट QF59 में अचानक एंटरटेनमेंट सिस्टम पर गंदी फिल्में चलने लगी, परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री इस दौरान असहज हो गए.
Published at : 08 Oct 2024 05:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























