एक्सप्लोरर
वाह रे मोहब्बत! गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए हर हफ्ते ऑस्ट्रेलिया से चीन की यात्रा करता था शख्स, वजह चौंकाने वाली
China News: चीन के शानडोंग के रहने वाले 28 साल के छात्र जू गुआंगली ने मेलबर्न और चीन के बीच लगातार 11 हफ्तों तक सफर किया. जिससे की वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिल सके.
आपने कई लोग दुनिया में ऐसे देखे होंगे जो या तो पढ़ाई के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ देते हैं या फिर गर्लफ्रेंड के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं. लेकिन चीन के एक छात्र ने गजब का कारनामा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया.
1/5

दरअसल, चीन के शानडोंग के रहने वाले 28 साल के छात्र जू गुआंगली ने मेलबर्न और चीन के बीच लगातार 11 हफ्तों तक सफर किया. जिससे की वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिल सके.
2/5

जू मेलबर्न की आरएमआईटी यूनिवर्सिटी से आर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री कर रहे थे. इस दौरान जू ने तीन महीनों तक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए हजारों मील का सफर किया, जो पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस चीन लौट आई थी.
3/5

यह दौर अगस्त से अक्टूबर का रहा, जहां शू हर हफ्ते एक क्लास अटेंड करके वापस चीन आते और गर्लफ्रेंड के साथ वक्त बिताते. उनकी यात्रा को तीन दिन लगते थे.
4/5

जू हर हफ्ते सुबह 7 बजे देझोउ से सफर शुरू करते जहां से वो जिनान जाते थे. जिनान से वो फ्लाइट लेकर मेलबर्न पहुंचा करते थे.
5/5

जू ने बताया कि यह मेरा आखिरी सेमेस्टर था और मुझे सिर्फ एक ही क्लास लेनी होती थी. सबसे जरूरी बात ये थी कि मुझे मेरी गर्लफ्रेंड के बगैर मेलबर्न में बहुत अकेलापन लगता था.
Published at : 24 Nov 2024 12:25 PM (IST)
और देखें























