एक्सप्लोरर
'पेटेला डिस्लोकेशन' के साथ पैदा हुई लड़की, जब चाहे घुटने के कटोरों को निकाल लेती है बाहर!
Viral News: एक 19 वर्षीय चीनी लड़की एक वीडियो पोस्ट करने के बाद वायरल हो गई है, जिसमें वह अपने घुटनों को बाहर निकाल कर फिर बिना दर्द के वापस अंदर ला सकती है.
जियांग्सी की एक लड़की का दावा है कि उसे तब तक पता ही नहीं था कि उसके घुटनों की हड्डी खास है जब तक कि स्कूल के दोस्तों ने उसे घुटनों को बेतरतीब ढंग से बाहर निकालते और फिर लापरवाही से वापस अंदर डालते नहीं देखा.
1/6

एक 19 साल की चीनी लड़की एक वीडियो पोस्ट करने के बाद वायरल हो गई है, जिसमें वह अपने घुटनों को बाहर निकाल कर फिर बिना दर्द के वापस अंदर लाने की अपनी असाधारण हुनर का प्रदर्शन कर रही है.
2/6

लड़की को देखकर स्कूली बच्चो में से कुछ लोग घबरा गए और उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा, लेकिन लड़की का कहना है कि जब से वह याद कर सकती है उसके घुटने लंबे समय से ऐसे ही थे.
Published at : 08 Mar 2025 09:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























