एक्सप्लोरर
ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ को इन अलग-अलग नामों से बुलाते हैं घर के लोग
1/6

कहा जाता है कि जब एलिजाबेथ के पोते प्रिंस विलियम अपने बचपन में अपनी दादी को 'गैरी' कहा करते थे. इसके पीछे एक खास वजह भी है. दरअसल विलियम अपने बचपन में थोड़ा तुतलाते थे यही वजह है कि उनको अंग्रेजी शब्द ग्रैनी को सही से बोलने में दिक्कत होती थी और वो दादी को गैरी कह कर पुकारा करते थे. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
2/6

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दूनिया भर में "हर हाइनेस" और "हर मैजेस्टी" कह कर संबोधित किया जाता है. लेकिन दुनिया के लिए हर खास व्यक्ति परिवार के लिए भी प्यारा होता है और अक्सर उसे परिवार के सदस्य प्यार से कई नाम दे देते हैं. महारानी एलिजाबेथ के साथ भी ठीक कुछ ऐसा ही है. वो एक मां, पत्नी और दादी भी हैं. इसलिए परिवार में उनके भी कई नाम हैं. हम इस गैलरी के जरिए बताने जा रहे हैं उनके ये नाम क्या हैं. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड

























