एक्सप्लोरर
Zomato को वेज कस्टमर्स की खातिरदारी पड़ गई भारी! भड़के लोग तो CEO ने बदला फैसला
Zomato Veg Customers: जोमैटो के सीईओ ने नई सर्विस को लेकर ऐलान किया था कि लाल रंग की लाल रंग की बजाय हरे रंग के डिब्बों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके बाद अब कंपनी को फैसला बदलना पड़ा.
जौमेटो कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने मंगलवार (19 मार्च) को Pure Veg Mode सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की थी, जिसके बाद यूजर्स भड़क उठे. लोगों ने इस फैसले का विरोध किया तो गोयल ने अपने फैसले को बदल लिया.
1/5

दीपिंदर गोयल ने कहा कि हम अपने शाकाहारी कस्टमर्स के लिए वेज फ्लीट तो जारी रखेंगे, लेकिन इसके लिए हरे रंग और डिलीवरी पार्टनर की ड्रेस ग्रीन के बजाय पहले की तरह लाल ही रहेगी, जिसके चलते शाकाहारी ऑर्डर के लिए बने फ्लीट को पहचाना नहीं जा सकेगा.
2/5

दरअसल, मंगलवार को घोषणा करते हुए दीपिंदर गोयल ने कहा था कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग भारत में है. हमने ये नई सर्विस लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर ही शुरू की है.
Published at : 20 Mar 2024 02:01 PM (IST)
और देखें
























