एक्सप्लोरर
YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स किस चैनल पर हैं? यहां देखिए टॉप-10 लिस्ट
YouTube: गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब पर हर 60 सेकंड में 500 घंटे से भी ज्यादा का कंटेंट अपलोड होता है. आज हम आपको यूट्यूब के 10 मोस्ट सब्सक्राइब्ड चैनल के बारे में यहां बता रहे हैं.
यूट्यूब
1/6

यूट्यूब पर वैसे सब्सक्राइबर का उतना महत्व नहीं है जितना व्यूज का है. हालांकि सब्सक्राइबर काउंट कहीं न कहीं व्यूज को भी बढ़ाता है, साथ ही इससे चैनल को तमाम तरह की प्रोमोशनल डील भी मिलती है. हम आपको आगे दुनियभर के 10 सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए चैनल्स के बारे में बता रहे हैं.
2/6

दुनियाभर में जिस यूट्यूब चैनल को सबसे ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है वो है- T-Series. ये एक भारतीय चैनल है जिसके 254 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. ये एक फिल्म निर्माता कंपनी है जो गाने भी रिकॉर्ड और डिस्ट्रीब्यूट भी करती है.
3/6

इसके बाद अमेरिक के MrBeast चैनल के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इस चैनल को 217 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइबर किया है. इस चैनल पर जिमी डॉनल्डसन महंगी वीडियोज अलग-अलग सब्जेक्ट पर बनाते हैं. यानि वे अपने हाई प्रोडक्शन वीडियोज के लिए जाने जाते हैं.
4/6

तीसरे नंबर पर Cocomelon है. इस चैनल के 168 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जो बच्चों से जुड़ी कार्टून वीडियोज के लिए दुनियाभर में मशहूर है. चौथे स्थान पर 116 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ SET India है.
5/6

पांचवें और छठे स्थान पर Kids Diana Show और Like Nastya चैनल है. दोनों चैनल पर क्रमश: 116 मिलियन और 111 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. सातवें और आठवें नंबर पर PewDiePie और Vlad और Niki चैनल है जिसके 11 मिलियन और 106 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
6/6

नौवें और दसवें नंबर पर Zee Music Company और WWE है. सब्सक्राइबर्स की बात करें तो दोनों पर क्रमश: 102 मिलियन और 98.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
Published at : 11 Dec 2023 11:17 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























