एक्सप्लोरर
Xiaomi 14 की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानें डिजाइन से लेकर कैमरा और प्रोसेसर तक की जानकारी
Xiaomi 14: शाओमी 14 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की डेट कंफर्म हो गई है. आइए हम आपको इस फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताते हैं.

Xiaomi 14 Launch Date
1/5

शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. भारत में इस फोन को 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. शाओमी इंडिया ने अपने इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कई टीज़र रिलीज किए हैं, जिसके जरिए इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हुई है.
2/5

हालांकि, शाओमी ने अभी तक अपने इस फोन की कुछ खास डिटेल लीक नहीं की है, लेकिन Xiaomi 14 Series को कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 में ग्लोबली लॉन्च करने वाली है, जो 25 फरवरी को स्पेन के बार्सोलोना में आयोजित किया जाएगा.
3/5

शाओमी इंडिया ने Xiaomi 14 का जो टीज़र रिलीज़ किया है, उसमें देखा जा सकता है कि इस फोन को Leica के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. फोन के कैमरा मॉड्यूम में Lecia की ब्रांडिंग मेंशन की गई है. इस फोन के पिछले हिस्से में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में स्क्वॉयर शेप का एक कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश लाइड दिखाई दे रही है.
4/5

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला Xiaomi 14 दुनिया का पहला फोन होगा. इसके अलावा इस फोन में 6.36 इंच की LTPO OLED स्क्रीन, 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP (OIS) मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 50MP टेलीफोटो लेंस, 32MP फ्रंट कैमरा, Android 14 पर बेस्ड HyperOS, 4610mAh की बैटरी, 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.
5/5

गोल कैमरा मॉड्यूल वाली यह पिक्चर Xiaomi 14 Ultra की है. इस फोन को Xiaomi 14 के साथ MWC 2024 इवेंट के दौरान ग्लोबल मार्केट में तो लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इंडिया में इस फोन की लॉन्च डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है. इस फोन में 6.7 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट, 50MP+50MP+50MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, Android 14 पर बेस्ड HyperOS, 5300mAh की बैटरी, 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Published at : 19 Feb 2024 05:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion