एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के सबसे छोटे फोन, साइज माचिस की डिब्बी से भी छोटा
आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में बताएंगे जिनका साइज माचिस की डिब्बी से भी छोटा है यानी ये सबसे छोटे फोन के रूप में जाने जाते हैं.
ये मोनी मिंट स्मार्टफोन है जिसे चीन में लॉन्च किया गया था.
1/6

आज अधिकतर लोगों के पास जो स्मार्टफोन है उसमें या तो 5 इंच की स्क्रीन होती है या फिर 6 इंच से ज्यादा की. कई लोग तो फोल्डेबल फोन रखते हैं जिनमें उन्हें दो स्क्रीन मिलती है. खैर आज हम इस बारे में बात नहीं करेंगे. आज हम आपको दुनिया के कुछ सबसे छोटे फोन्स के बारे में बताने वाले हैं. इन फोन का साइज माचिस की डिब्बी से भी छोटा है.
2/6

Galaxy Star: गैलेक्सी स्टार एक 4G नेटवर्क वाला फोन है जिसमें आपको दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा मिलती है. यह एक कीपैड फोन है. फोन का साइज 10.11 x 10.11 x 10.11 cm है. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं. (फोटो-अमेजन)
Published at : 26 Feb 2023 10:17 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























