एक्सप्लोरर
दुनिया का पहला Resizable Phone, स्क्रीन जरूरत के हिसाब से होती है एडजस्ट
World First Resizable Phone: क्या आपने कभी ऐसा फोन देखा है जो जरूरत के हिसाब से रिसाइज हो जाएं. यानि जरूरत के हिसाब से छोटा-बड़ा. शायद ही आपने ऐसा फोन देखा होगा.

री साइजेबल फोन
1/5

मोटोरोला दुनिया का पहला ऐसा फोन ला रही है जो Resizabale है. यानि ये जरूरत के हिसाब से स्क्रीन को छोटा-बड़ा कर लेता है. ये कांसेप्ट फोन है जिसे कंपनी आने वाले समय में लॉन्च करेगी. फोन को MWC 2023 में देखा गया था.
2/5

इस फोन का नाम है Motorola Rizr Rollable है. ये फोन नार्मल यूज में 5 इंच का रहता है जो 6.5 इंच तक बढ़ सकता है. पीछे की तरफ भी एक स्क्रीन मिलती है जो बैक कैमरा से फोटो लेते हुए काफी मदद करती है. ये स्क्रीन वही है जो बड़ी होकर आगे शिफ्ट हो जाती है. पावर बटन पर 2 बार टैप करने पर ये फोन स्क्रीन को री-साइज करने लगता है.
3/5

मान लीजिये आप फोन पर ईमेल लिखना चाहते हैं तो फोन का सॉफ्टवयेर अपने आप स्क्रीन को बड़ा करने लगेगा क्योकि आपको मेल को टाइप करने के लिए की-बोर्ड की जरूरत होगी. यानि फोन का सॉफ्टवयेर जरूरत को समझता है और उस हिसाब से स्क्रीन को एडजस्ट करता है.
4/5

बता दें, ये एक कांसेप्ट फोन जिसे कंपनी आने वाले समय में लॉन्च करेगी. फोन में क्या स्पेक्स हैं इसकी जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है. हो सकता है कंपनी समय के साथ इसमें स्पेक्स के मामलें कुछ बदलाव करें.
5/5

अगर आप यूट्यूब देखते हैं और फोन को रोटेट करते हैं तो स्क्रीन अपने आप बड़े होने लगती है और फोन को सीधा पकड़ने पर ये फिर एडजस्ट हो जाती है.
Published at : 24 Jun 2023 10:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड