एक्सप्लोरर
AC को उल्टा लगाकर क्या बनाया जा सकता है हीटर? जानिए जवाब
AC: एयर कंडिशनर आज के समय में लोगों की अहम जरूरत बन चुका है. ऑफिस से लेकर घर तक, हर जगह अब लोगों को एसी की जरूरत होती है खासतौर पर उमस भरी गर्मी में एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है.
एयर कंडिशनर आज के समय में लोगों की अहम जरूरत बन चुका है. ऑफिस से लेकर घर तक, हर जगह अब लोगों को एसी की जरूरत होती है खासतौर पर उमस भरी गर्मी में एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आपको सोचा है कि अगर एसी को उलटा कर के लगा दिया जाए तो क्या वह हीटर का काम कर पाएगा.
1/6

Reddit पर ऐसे ही सवाल ने हंगामा मचा दिया है. बता दें कि वैसे तो यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अलग-अलग तरह के सवाल पूछते हैं और एक्सपर्ट्स के साथ-साथ आम यूजर्स भी अपने अनुभव साझा करते हैं. लेकिन इस बार पूछे गए सवाल ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या सच में AC को उल्टा फिट करने से वह हीटर की तरह काम करने लगेगा.
2/6

असल में यह सवाल विंडो AC को ध्यान में रखकर पूछा गया था. आमतौर पर विंडो AC को खिड़की पर लगाने के लिए एक खास फ्रेम का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी डिजाइन ऐसी होती है कि AC के पिछले हिस्से को कमरे के भीतर की तरफ फिट करना संभव ही नहीं होता. यानी तकनीकी रूप से देखा जाए तो AC को उल्टा लगाना लगभग नामुमकिन है. लेकिन मान लीजिए किसी तरह कोई इसे उल्टा फिट कर भी दे, तो क्या यह हीटर बनकर गर्म हवा देगा?
Published at : 17 Sep 2025 07:41 AM (IST)
और देखें

























