एक्सप्लोरर
Facebook का रंग नीला ही क्यों है? लाल-पीला या हरा क्यों नहीं?
फेसबुक का UI एकदम नीला है लेकिन क्यों? क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों कंपनी इसे नहीं बदलती या सिर्फ नीला रंग ही ऐप पर रखने की वजह क्या है. आज हम आपको बतांएगे कि फेसबुक के नीले रंग की वजह क्या है.

फेसबुक का रंग नीला कंपनी के सीईओ मार्क जुकेरबर्ग की वजह से है
1/4

फेसबुक जिसे अब मेटा नाम दे दिया गया है उसके सीईओ यानि मार्क जुकेरबर्ग को कलर ब्लाइंडनेस की बीमारी है. वे लाल और हरा रंग नहीं देख सकते. इसी की वजह से फेसबुक का कलर लाल और हरा नहीं है. उन्हें नीला रंग एकदम साफ दिखाई देता है और यही वजह है कि मेटा का रंग नीला है.
2/4

फेसबुक बनाने से पहले जुकेरबर्ग ने अपने कॉलेज के दिनों में फेसमास नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की थी. फेसबुक की शुरुआत 2004 में हुई थी. आज ये दुनिया भरा का सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ऐप है.
3/4

हाल ही में मार्क जुकेरबर्ग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया था. फिलहाल भारत में ये सर्विस शुरू नहीं हुई है. अब FB और इंस्टा पर लोग पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं.
4/4

वेब यूजर्स को 985 रुपये और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को 1,232 रुपये का भुगतान मेटा को ब्लू टिक के लिए करना होगा. मेटा ने कदम ट्विटर के बाद उठाया था. ट्विटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल इसका टेकओवर करते हुए ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी और वेरिफिकेशन सर्विस को पेड किया था.
Published at : 14 May 2023 03:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion