एक्सप्लोरर
बदल जाएगा आपका वॉट्सऐप, इस साल ये फीचर्स आएंगे, लिस्ट देखिए
वॉट्सऐप में इस साल ढेरों नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. जानिए इस साल क्या कुछ नया वॉट्सऐप में देखने को मिलेगा.
वॉट्सऐप में आने वाले हैं कमाल के फीचर्स. (इमेज सोर्स-गूगल)
1/7

स्टेटस पर लगाएं अपनी आवाज: इस साल वॉट्सऐप में स्टेटस पर वॉइस नोट लगाने का फीचर आएगा. यानी आप चाहे तो अपनी आवाज को भी बतौर स्टेटस लगा सकते हैं. फिलहाल वीडियो, फोटो या टेक्स्ट को स्टेटस के रूप में लगाया जा सकता है. इस साल से वॉइस नोट भी बतौर स्टेटस लग पाएगा.
2/7

पिक्चर इन पिक्चर मोड: आईओएस यूजर्स को वॉट्सऐप में इस साल पिक्चर इन पिक्चर मोड का फीचर मिलेगा. इस फीचर से आप एक छोटी विंडो में भी वीडियो कॉल को देख पाएंगे. फिलहाल अगर आप वीडियो कॉल से बैक बटन प्रेस करते हैं तो आपको वीडियो दिखना बंद हो जाता हैं. लेकिन नए फीचर के बाद आप वीडियो छोटी सी विंडो में देख पाएंगे. साथ ही साथ अन्य काम भी आसानी से कर पाएंगे.
Published at : 20 Jan 2023 02:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट

























