एक्सप्लोरर
भारत में ये IT CEO एक साल में इतना कमाते हैं कि एक आम इंसान का पूरा परिवार जिंदगी भर न कमा पाए
आईटी कंपनी का CEO बनना कई लोगो का सपना होता है. आज की खबर में हमने भारत के टॉप आईटी सीईओ की एक साल की कमाई बताई है.
भारत में शीर्ष आईटी सीईओ की आय
1/5

सी विजयकुमार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज : एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के CEO सी विजयकुमार सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले लोगो में से एक हैं. एचसीएल की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, 12.5 मिलियन डॉलर यानि लगभग 103 करोड़ से ज्यादा पर दो साल का लॉन्ग टर्म इंसेंटिव मिलने के बाद उनकी सैलरी करीब 130 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
2/5

थियरी डेलापोर्टे, विप्रो : Wipro के CEO थिएरी डेलापोर्टे भी सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों की इस लिस्ट में शामिल हैं. पिछले साल तक इनके सालाना पैकेज की बात करें तो यह 79.8 करोड़ रुपए थी. लेकिन इस बार पिछले वर्ष की तुलना में यह 20% और अधिक बढ़ गया है.
Published at : 19 Dec 2022 05:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























