एक्सप्लोरर
ये हैं 2025 में दुनिया के 10 सबसे तेज़ इंटरनेट वाले देश! जानें भारत का कौन सा स्थान
Fastest Internet Speed: आज के डिजिटल युग में इंटरनेट स्पीड किसी भी देश की तकनीकी तरक्की का अहम पैमाना बन चुकी है. हर साल फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी और ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता जा रहा है.
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट स्पीड किसी भी देश की तकनीकी तरक्की का अहम पैमाना बन चुकी है. हर साल जैसे-जैसे फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी और ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता जा रहा है, वैसे-वैसे कुछ देश तेजी से इंटरनेट के मामले में दूसरों से आगे निकल रहे हैं.
1/6

हाल ही में Cable.co.uk की "Worldwide Broadband Speed League 2025" रिपोर्ट जारी हुई है जिसमें जनवरी से जून 2025 के बीच किए गए 1.3 अरब से अधिक स्पीड टेस्ट के आधार पर दुनिया के उन 10 देशों की लिस्ट दी गई है जहां इंटरनेट स्पीड सबसे तेज़ है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन देशों में 1GB का 720p Netflix वीडियो डाउनलोड करने में कितना समय लगता है.
2/6

सिंगापुर औसतन 278.4 Mbps की रफ्तार के साथ यह पहले स्थान पर है. यहां 1GB Netflix वीडियो सिर्फ 29 सेकंड में डाउनलोड हो जाता है. हांगकांग 273.0 Mbps की स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर है जिसमें वही वीडियो लगभग 30 सेकंड में डाउनलोड हो जाता है. तीसरे स्थान पर है मोनाको जहां 261.5 Mbps की गति से वीडियो 31 सेकंड में डाउनलोड हो जाता है. चौथे स्थान पर है स्विट्ज़रलैंड जहां 234.3 Mbps की रफ्तार है जिससे वीडियो डाउनलोड में सिर्फ 34 सेकंड लगते हैं.
Published at : 19 Jul 2025 07:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























