एक्सप्लोरर
WhatsApp में आने वाले हैं ये धमाकेदार फीचर्स! जल्द बदलेगा iOS और Android पर चैटिंग का अंदाज़
Whatsapp Upcoming Features: WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है.
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. यूज़र्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स लाती रहती है. ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp अब iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ऐसे बदलाव करने जा रहा है, जो चैटिंग और कॉलिंग को और भी आसान और मज़ेदार बना देंगे.
1/6

iOS यूज़र्स को जल्द ही ऐसा फीचर मिलेगा जो बिल्कुल voicemail जैसा होगा. यानी अगर आपकी कॉल रिसीव नहीं हुई, तो उसी समय कॉल स्क्रीन पर वॉइस मैसेज भेजने का विकल्प दिखाई देगा. यह मैसेज सीधे चैट में सेव हो जाएगा जिससे सामने वाला तुरंत समझ सकेगा कि आपने किसलिए कॉल किया था.
2/6

Android यूज़र्स के लिए WhatsApp बग रिपोर्ट करना पहले से ज्यादा आसान बना रहा है. अब लंबा टेक्स्ट लिखने या स्क्रीनशॉट भेजने की ज़रूरत नहीं होगी. सिर्फ एक टैप से सपोर्ट चैट खुल जाएगी. यह चैट सुरक्षित होगी और वेरिफाइड चेकमार्क भी दिखेगा. शुरुआत में AI से जवाब मिलेंगे और ज़रूरत पड़ने पर केस को ह्यूमन एजेंट तक भेजा जा सकेगा.
Published at : 24 Aug 2025 07:32 AM (IST)
और देखें























