एक्सप्लोरर
अब इंसानों की भावना भी समझ पाएंगे Robot, सिर्फ छूने से लगा लेंगे फीलिंग का पता, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूरी दुनिया में रोबोट को बेहतर बनाने का काम चल रहा है. इसी बीच रोबोट को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. भविष्य में रोबोट सिर्फ टच करके ही इंसान सी भावनाओं को जान सकेंगे.
दरअसल, जर्नल IEEE Access में पब्लिश हुई लेटेस्ट रिसर्च में दावा किया है. रिसर्चर ने एक स्टडी में पाया कि Skin Conductance की मदद से इंसान की भावनाओं को समझा जा सकता है.
1/5

Skin Conductance की मदद से स्किन के बदलते स्वरूप का पता लगाया जा सकता है. इसमें पसीना आना, नर्व सिस्टम की एक्टिविटी समेत कई चीजें शामिल हैं.
2/5

ट्रेडिशनल इमोशन डिटेक्शन टेक्नोलॉजीज में फेशियल रिकोग्नाइजेशन और स्पीच एनालाइज जैसी चीजें शामिल हैं. इसमें ऑडियो और विजुअल पर काफी जोर दिया जाता है.
Published at : 30 Dec 2024 06:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























