एक्सप्लोरर
जरा बच के! मार्केट में आया QR Scratch Card स्कैम, इनाम के लालच में लूट जाएगी मेहनत की कमाई, ऐसे रहें सेफ
QR Code यानी क्विक रिस्पांस कोड. QR Code कोड के जरिए आप किसी भी शॉप पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन इन दिनों लोग इससे स्कैम का भी शिकार हो रहे हैं. लोगों को इससे काफी नुकसान हो रहा है.
स्कैमर्स लोगों को QR Scratch Code के जरिए भी टारगेट करने लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में डिलीवरी ब्वॉय आपके पास आएगा और दावा करेगा कि वह Amazon, Flipkart या किसी दूसरी ऑनलाइन खरीदारी के प्लेटफॉर्म से है. फिर वह आपको एक स्क्रैच कार्ड देगा जिसमें एक QR कोड होगा.
1/5

कई मामलों में सिर्फ लॉयल कस्टमर्स को ही यह ऑफर दिया जा रहा है. इस स्क्रैच कार्ड से iPhone, Apple Watch या किसी डिवाइस को जीतने का दावा डिलीवरी ब्वॉय करता है. फिर आपको मनाने के लिए ये भी कह सकता है कि कार्ड को स्क्रैच करने के बाद आपको 5000 रुपये या 10,000 रुपये मिल सकते हैं. फिर वह आपको एक QR कोड स्कैन करने के लिए कहता है और आपके फोन का डेटा, बैंक डिटेल्स, पर्सनल फोटो और कई दूसरी जरूरी जानकारी स्कैमर के साथ शेयर हो जाती है.
2/5

ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसके जरिए आप इस स्कैम से बच सकते हैं. किसी भी QR कोड को स्कैन करने या उससे पेमेंट करने से पहले आप उसकी डिटेल्स जरूर चेक कर लें.
3/5

QR कोड को स्कैन करने का फैसला करने से पहले QR कोड के सोर्स की जांच करें.
4/5

अनजान व्यक्ति मैसेज या ईमेल के जरिए आपको QR कोड भेजे तो उसे पूरी तरह इग्नोर करें. इससे आपको फोन में वायरस या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं.
5/5

किसी भी QR कोड को स्कैन करने के बाद हमेशा URL को अच्छी तरह से चेक करें. अगर आप QR कोड स्कैन करते हैं और किसी खास वेबसाइट या ऐप पर लैंड करते हैं तो आप वेबसाइट की ऑथिंसिटी जरूर चेक कर लें.
Published at : 02 Jan 2025 12:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























