एक्सप्लोरर
फरवरी में Poco लॉन्च करेगा ये 2 स्मार्टफोन, मिलेगा शानदार कैमरा और डिजाइन
फरवरी में पोको अपने दो स्मार्टफोन पोको X5 और पोको X5pro को लॉन्च करेगा. इन दोनों स्मार्टफोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा.
पोको X5 प्रो.
1/4

6 फरवरी को पोको बाजार में पोको X5 और पोको x5pro को लॉन्च करेगा. कंपनी इन दोनों ही फोन को ग्लोबली लांच करेगी. इस बात की जानकारी पोको ने ट्विटर के माध्यम से शेयर की है.
2/4

पोको X5 और पोको X5pro में आपको 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें तो पोको X5 में आपको स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर और पोको x5pro में स्नैपड्रेगन 778जी प्रोसेसर मिलेगा.
3/4

कैमरा के लिहाज से पोको x5pro में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का ultra-wide और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर हो सकता है. वहीं, पोको X5 में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का ultra-wide और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा जबकि फ्रंट में दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
4/4

दोनों ही मोबाइल फोन की कीमत आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन ये दोनों ही स्मार्टफोन मिडरेंज के अंदर कंपनी पेश करेगी.
Published at : 03 Feb 2023 09:32 PM (IST)
और देखें























