एक्सप्लोरर
TV पर रिसीव कर सकेंगे फोन कॉल! Android TV 14 beta में जुड़ा नया फीचर, जानें खास बातें
आप घर में टीवी (TV) देख रहे हों और टीवी पर फोन कॉल रिसीव कर लें तो कितनी अच्छी बात होगी. जी हां, आने वाले समय में एंड्रॉयड टीवी (Android TV) इस बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला है.
एंड्रॉयड टीवी (Android TV) अब बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला है.
1/6

androidcentral.com की खबर के मुताबिक, Android TV 14 beta वर्जन में फोन कॉल रिसीव करने का फीचर ऐड किया गया है. ऐसा होने पर टीवी देखना पहले के मुकाबले और बेहतर हो जाएगा.
2/6

टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड टीवी 14 बीटा (Android TV 14 beta) और भी प्रोमिनेंट एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स औऱ कलर करेक्शन सेटिंग्स उपलब्ध कराएगा.
3/6

यूजर्स अपने एंड्रॉयड टीवी (Android TV) पर कुल कॉल की जानकारी को टीवी पर हासिल कर सकेंगे और सपोर्टेड ऐप पर कॉल रिसीव कर सकेंगे.
4/6

इस 14 बीटा में Google टीवी लॉन्चर एक हेडफ़ोन ऑप्शन डिस्प्ले करता मालूम होता है जो स्पष्ट रूप से कुछ इन-ईयर या ओवर-ईयर सुनने के लिए आसानी से उपलब्ध डिवाइस को प्रदर्शित करता है.
5/6

एडवांस डिस्प्ले सेटिंग्स को Android TV 14 beta में नया रूप दिया गया है, जिसमें format selection ऑप्शन शामिल है. इस छोटे से मेन्यू के अन्दर always force conversion, Dolby Vision, HDR10, HDR10+, HLG या SDR का ऑप्शन मिलेगा.
6/6

Android TV 14 एक बार फाइनल तौर पर रिलीज हो जाने पर कंपनियां मार्केट में इस प्रोडक्ट को पेश करने लगेंगी. गूगल फिलहाल इस बीटा वर्जन पर काम कर रही है.
Published at : 09 Jun 2023 05:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























