एक्सप्लोरर
आ गया Netflix का नया अपडेट! अब एक क्लिक में डाउनलोड हो जाएगी पूरी Web Series, जानें तरीका
Netflix New Update: Netflix लोगों के मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन चुका है. अब ज्यादातर लोग वीकएंड पर कोई बढ़िया सीरीज देखना पसंद करते हैं.
Netflix लोगों के मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन चुका है. अब ज्यादातर लोग वीकएंड पर कोई बढ़िया सीरीज देखना पसंद करते हैं. ऐसे में नेटफ्लिकिस ने iPhone और iPad यूज़र्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से अब किसी भी वेब सीरीज का पूरा सीजन सिर्फ एक टैप में डाउनलोड किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह सुविधा सिर्फ Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब iOS यूज़र्स को भी इसका फायदा मिलेगा.
1/7

iOS डिवाइसेज़ पर यह नया ऑप्शन किसी भी वेब सीरीज या शो के डिस्प्ले पेज पर मिलेगा, ठीक Share बटन के पास. इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपने पसंदीदा शोज़ को ऑफलाइन देख सकते हैं, खासकर उन जगहों पर जहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता, जैसे कि फ्लाइट्स, ट्रेन यात्रा, या दूर-दराज के इलाके.
2/7

Netflix ने 2016 में ऑफलाइन व्यूइंग की सुविधा शुरू की थी, जिससे यूज़र्स बिना इंटरनेट के भी कंटेंट देख सकते थे. इसके बाद "Smart Downloads" जैसे फीचर्स आए, जो देखे गए एपिसोड को हटाकर नए एपिसोड को ऑटोमैटिक डाउनलोड कर देते हैं. अब "Season Download" फीचर iOS यूज़र्स के लिए एक और सुविधाजनक अपडेट है, जिससे नेटफ्लिक्स का ऑफलाइन अनुभव और भी बेहतर हो गया है.
Published at : 31 Jan 2025 05:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























