एक्सप्लोरर
Moto G Power 5G: मोटोरोला ने पेश किया नया 5जी फोन, कलर से लेकर कैमरा तक शानदार हैं फीचर्स
Motorola 5G Phone: मोटो जी पावर 5जी कंपनी की ओर से पेश किया गया नया स्मार्टफोन है. अमेरिका में 299 डॉलर में लॉन्च होने के बाद इस फोन की सेल 29 मार्च से शुरू होगी.
मोटोरोला ने अमेरिका में Moto G Power 5G लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया नया 5G स्मार्टफोन है, जिसमें शानदार फीचर्स हैं. इस फोन की कीमत 299 डॉलर (24 हजार 854 रुपये) है, जिसकी सेल 29 मार्च से शुरू होगी.
1/5

मोटोरोला के इस 5जी फोन को Motorola.com, Amazon (US), Best Buy (US) जैसे रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा. फोन के कलर की बात करें तो ये मिडनाइट ब्लू और पेल लीलेक कलर ऑप्शन में मिल सकता है.
2/5

फीचर्स की बात की जाए तो Moto G Power 5G फोन में कंपनी ने 6.7 इंच का LCD पैनल दिया है, जो कि FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है.
Published at : 13 Mar 2024 02:31 PM (IST)
और देखें

























